नैनीताल में 14 जुलाई 2023 को जलप्रलय की संभावना के चलते सभी स्कूलों में अवकाश घोषित।

नैनीताल
ख़बर शेयर करें -

मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल में 14 जुलाई 2023 को भारी वर्षा की संभावना है। इसके कारण जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। इस अवकाश के दौरान, सभी शिक्षकों, अध्यापकों और कर्मचारियों को अपने निर्धारित समय पर विद्यालयों में मौजूद होना चाहिए। जब तक स्थिति विपरीत न हो, आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोड पर खून से सना होटल! युवक की संदिग्ध।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 जुलाई 2023 को जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों,नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये जिला मजिस्टेªट/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनवाडी केन्द्रों में 14 जुलाई (शुक्रवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  'मित्र पुलिस' या मौत का कारण? थप्पड़ से आहत BJP नेता के बेटे ने की खुदकुशी।

 

 

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये 14 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्र बन्द रहेंगे, साथ ही प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों , कार्यालयोें में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा के युवकों की स्टंटबाजी पहुंची पुलिस तक, माफी के साथ कानूनी कार्रवाई।

——————————-
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल – 05946- 220184

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *