परिवहन विभाग का अभियान: 49 वाहनों के चालान, 3 वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

परिवहन विभाग का अभियान: 49 वाहनों के चालान, 3 वाहन सीज

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

आज परिवहन विभाग के द्वारा ओवरस्पीड एवं शराब का सेवन कर वाहन संचालित करने के संबंध में अभियान चलाया जिसमें 49 वाहनों के चालान किए गए । इसमें 40 वाहनों के ओवरस्पीड के अभियोग में चालान किए गए तथा 03 वाहनों कार, मोटरसाइकिल, ऑटो के चालकों के द्वारा शराब का सेवन कर वाहन संचालित करने के अभियोग में सीज किया गया। इसके अतिरिक्त परमिट, कर, लाइसेंस,सीटबेल्ट, हेलमेट आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस की कार्रवाई: अवैध सागौन परिवहन में एक व्यक्ति गिरफ्तार।

 

 

आज की प्रवर्तन अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी  जितेंद्र एवं परिवहन कर अधिकारी  गोविंद के साथ साथ सहायक परिवहन निरीक्षक  देव सिंह, राम चंद्र, चंदन सुपयाल, गिरीश कांडपालआदि सम्मिलित रहे।