रामनगर में जश्ने ईद मिलाद उन नबी हुजूर की यम पैदाइश जल्लूसे मोहम्मदी बहुत धूमधाम से मनाया गया।

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता – नाजिम कुरैशी

रामनगर में जश्ने ईद मिलाद उन नबी हुजूर की यम पैदाइश जल्लूसे मोहम्मदी बहुत धूमधाम से मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

आज जुलूसे मोहम्मदी के मौके पर शहर इमाम मौलाना हसन रज़ा मिशवाही के द्वारा मुल्क व इंसानियत के हक में दुआ की गई पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश का दिन बारह रबीउल अव्वल मंगलवार को पूरी अकीदत व मोहब्बत के साथ मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया सूचना का अधिकार अधिनियम का महत्व।

पर्व के लिए सोमवार की रात से ही जलसे व जश्न का सिलसिला शुरू हो गया था। मस्जिदों व घरों को खास लाइटों व रंगबिरंगी झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 25 बच्चों का चयन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *