सांसद अजय भट्ट की पहल पर रेल मंत्रालय की स्वीकृति, अब कुमाऊं से सप्ताह में तीन दिन मुंबई के लिए ट्रेन सेवा

ख़बर शेयर करें -

 

सांसद अजय भट्ट की पहल पर रेल मंत्रालय की स्वीकृति, अब कुमाऊं से सप्ताह में तीन दिन मुंबई के लिए ट्रेन सेवा

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद  अजय भट्ट ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ द्वार से दो ट्रेनें पूर्व में मुंबई को संचालित की जा रही थी एक ट्रेन हर शुक्रवार को रामनगर से लालकुआं, किच्छा,बरेली होते हुए मुम्बई को चल रही थी ।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों के सकुशल आयोजन हेतु एसएसपी नैनीताल ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ की बैठक

 

 

दूसरी ट्रैन हर बृहस्पतिवार काठगोदाम से लालकुंआ , किच्छा, बरेली होते हुए मुंबई को स्पेशल ट्रेन चल रही है।

 

 

उनके द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री जी को लगातार पत्र लिखकर यह मांग की गई थी कि मुंबई के लिए ट्रेन बढ़ाई जाए जिसको देखते हुए अब रेल मंत्रालय द्वारा एक ट्रेन हर सोमवार को लालकुंआ से रुद्रपुर, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन होते हुए मुंबई को दिनाँक 21 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ की जा रही हैं। अब हलद्वानी, लालकुंआ से सप्ताह में तीन दिन मुंबई के लिए ट्रेन संचालित की जा रही हैं। श्री भट्ट ने बताया कि कुमाऊं मंडल की जनता के लिए मुंबई जाने आने के लिए अच्छी सुविधा हो गयी है। साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटक इस ट्रेन के माध्यम से कुमाऊँ मंडल में आएंगे जिससे कि यहां की आर्थिकी और सुदृढ़ होगी।