उधम सिंह राठौर – सम्पादक
दिनांक 12.12.2021को सायं छोई ज्वालावन पी डब्लू डी मार्ग में ग्राम नरीपुर छोई में एक मादा गुलदार मृत अवस्था में मिला जिसे किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी हुई प्रतीत होता है गुलदार के सिर में चोट के निशान पाए गए गुलदार के सभी अंग सुरक्षित पाये गये गुलदार को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर कार्यशाला परिसर में सुरक्षित रखा गया गुलदार का शव परीक्षण चिकित्सकों के पैनल द्वारा दिनांक 13.12.2021की प्रातः किया जायेगा।


