उधम सिंह राठौर – सम्पादक

रामनगर तराई पञ्चमी वन प्रभाग बन्नाखेड़ा रेंज के धमोला बिट के पास बच्चीपुर में एक गुलदार का शव प्रातः मिलने से मचा हड़कंप। एस डी ओ रामनगर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहूँची। शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच की जा रही है। तदुपरांत पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी।























