मांगे नहीं मानी तो 70 की 70 सीटों पर ब्राह्मणों को चुनाव लड़ायेंगे।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी — संवाददाता

आज रामनगर पहुंचने पर अखिल ब्रामण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा का ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. साथ ही देवस्थानम प्रबंधक बोर्ड को सरकार द्वारा सरकार का स्वागत किया, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने अन्य मांग को लेकर भी सरकार को दी चेतावनी आज अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा रामनगर पहुंचे, जहां रामनगर पहुंचने पर ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही महासभा के लोगों ने माला पहनाकर उनका धन्यवाद किया कि ब्राह्मणों ने देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर लगातार मांग उठाई थी. जो मांग सरकार ने कल उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधक बोर्ड को भंग कर पूरा किया है. प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने कहा कि हमारी पूरी 10 मांगे थी जिसमें एक मांग को सरकार द्वारा पूरा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार द्वारा विधि महोत्सव का भव्य आयोजन।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमारी 9 मांगे अन्य भी हैं जिसमें ब्राह्मणों की प्रमुख मांग है कि परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित किया जाए, परशुराम की हर शहर में एक मूर्ति स्थापित की जाए, जितने भी ब्राह्मण पुजारी हैं उनको महीना भत्ता दिया जाए, स्वर्ण गरीब ब्राह्मणों की गरीब कन्याओं की शिक्षा एवं विवाह के लिए 50 हज़ार देने की घोषणा, स्वर्ण आयोग का गठन किया जाय आदि मांगों को सरकार आचार संहिता लगने से पहले पूरा करें अन्यथा पूरे प्रदेश में 25 लाख से ज्यादा ब्राह्मण हैं, वरना हम हर विधानसभा क्षेत्र से 70 की 70 विधानसभा क्षेत्र से 70 ब्राह्मण प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएंगे. इस दौरान हेम भट्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा आदि लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बड़ा GST एक्शन: आभूषण व्यापारी से 3 करोड़ की अघोषित बिक्री का भंडाफोड, होटल, रिसॉर्ट व व्यापारियों से करोड़ों की रिकवरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *