उधम सिंह राठौर – सम्पादक

पिछले 8 माह से कलर्स tv पर प्रसारित डांस की दुनिया का बेहतरीन कार्यक्रम डांस दीवाने सीजन 3 मे लगातार अपनी बढ़त बनाते हुए, रामनगर कोर्बेट के शेर सोमांश डंगवाल ने सभी जनरेशन मे से अपनी जगह टॉप 6 प्रतिभागियो मे बना ली है, जिसका श्रेय सोमांश ने अपनें परिवार माता पिता व अपनें गुरु अरुण अवनि व पूरी उत्तराखंड की जनता को दिया है, सोमांश से हुई बातचीत मे उन्होंने बताया आज वो जिस मुकाम पर पहुंचे है वह माता पिता का आशीर्वाद, बड़ो का आशीर्वाद और बच्चों के प्यार से सम्भव हुवा है.मात्र 6 साल की छोटी उम्र मे इतना बड़ा नाम सोमांश ने अपनी मेहनत और सभी के आशीर्वाद और प्यार से प्राप्त किया है,सोमांश पूरी फ़िल्म जगत और देश मे शायरी बॉय के नाम से फेमस हो चूका है, सोमांश जितना अच्छा डांस करता है उससे भी अच्छी शायरी करता है, अपनें इसी गुण के कारण आज सोमांश फ़िल्म जगत के कई बड़े सितारों के सामने अपनी प्रस्तुति दे चूका है,जिसमे धर्मेंद्र जी, जैकी स्रोफ, अनिल कपूर, सुनील सेट्ठी,सलमान खान,फरहान अख्तर,हनी सिंह,नेहा कक्कर,रेखा आदि प्रमुख सितारे थे,सोमांश की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता ही नहीं बल्कि पूरा उत्तराखंड अपनें को गौरवनित महसूस करता है.सोमांश के पिता भुवन सिंह डंगवाल (सभासद) बताते है सोमांश की मेहनत और इस मुकाम पर पहुंचने कर सबसे बड़ा श्रेय उनकी दादी, मम्मी और उसके डांस शिक्षक अरुण को देना चाहिए, क्युकी यही वो तीन शख्स है जिन्होंने सोमांश के जीवन मे डांस की शुरुवात की और आज सोमांश इस मुकाम पर है.सोमांश को फाइनल मे जगह मिलने पर सभी बहुत ख़ुश है, उसके इस कार्यक्रम मे विजयी होने के लिए शहर के सभी नामी गिरामी लोगो द्वारा उन्हें बधाई सन्देश पहुंच रहे है,आपको बताते चले सोमांश मात्र 6 वर्ष का है,और रामनगर शहर के ओक बड्स स्कूल मे पढता है, स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल द्वारा सोमांश को अग्रिम शुभकामनायें प्रेषित की गयी है.हम सभी सोमांश के उज्जवल भविष्य की कामना करते है, सोमांश जल्द कार्यक्रम मे अपनी जीत तय कर रामनगर पहुंचेंगे. जिसका पुरे उत्तराखंड को बेसब्री से इंतजार है।























