उधम सिंह राठौर – सम्पादक

आज रामनगर तराई पश्चमी वन प्रभाग क्षेत्र खनन चुगान गेट दबका का विधिवत शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र शर्मा गरिमामय उपस्थिति में हुआ। विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य किशोर लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोरध्वज लटवाल, व कॉपरेटिव सोसायटी सहकारिता चेयरमैन ब्रह्मदेव झा भाजपा नेता मनमोहन ने विधिवत पूजा अर्चना कर रिबन काटकर व मिष्ठान वितरण कर नये सत्र की पहली गाड़ी को प्रवेश टोकन प्रदान कर रवाना किया। इस अवसर पर खनन ब्यवसायी को सम्बोधित कर नरेन्द्र शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं प्रदान करते हुवे कहा कि यह ब्यवसाय उत्तराखंड की आर्थिक रीढ़ तो है ही इसके साथ साथ हजारों लोगों को आजीविका प्रदान करने वाला ब्रह्त रोजगार है हम सभी को प्रकृति द्वारा प्रदत्त इस खनन का वैज्ञानिक तरीके से नियमसम्बद्ध चुगान करना होगा तभी हम सब इसका दूरगामी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। प्रभागीय बना अधिकारी बलवंत शाही ने कहा कि यद्यपि उपरोक्त गेट में पंजीकृत खनन ब्यवसायी नियमो का पालन कराने में विगत वर्षों सराहनीय सहयोग के पात्र रहे है इस वर्ष भी सभी से यह अपेशा कि जाति है कि वे सभी कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करते हुवे खनन का चुगान करेगे। इस अवसर गणमान्य जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त डी एल एम खनन धीरेश चन्द्र बिष्ट, एस डी ओ शीशपाल सिह रावत,आर ओ बन्नाखेड़ा लक्षमण सिह महेरा, अनुभग अधिकारी हीरा सिह अधिकारी, वन दरोगा इन्दर लाल, प्रभारी गश्ती दल त्रिलोक सिह महरतोलिया, गेट प्रभारी दाबका सुरेश सुयालवन कर्मी सतीश शर्मा धयान सिह अधिकारी व कमल पांडे सहित खनन ब्यवसायी आदि उपस्थित थे ।
