रामनगर महाविद्यालय में परीक्षाएं प्रारंभ

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है। स्नातक तथा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा में बीए, बीएससी, बीकॉम षष्टम सेमेस्टर तथा एमए,एमएससी,एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने समस्त विद्यार्थियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपेक्षा की है जिस हेतु विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में पोस्टर द्वारा प्रचारित प्रसारित भी किया गया है। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्राचार्य प्रो.पाण्डे द्वारा परीक्षा समिति तथा उड़नदस्ते का गठन किया है। उनके द्वारा दोनों पालियों का निरीक्षण किया गया।उन्होंने कोविड19 के नियमनिर्देशों के पालन तथा नकलविहीन परीक्षा की आशा व्यक्त की है।चीफ प्रॉक्टर डॉ.जी.सी.पन्त ने बताया कि महाविद्यालय में परीक्षा के साथ साथ स्नातक तृतीय वर्ष एवं प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया भी चल रही है अतः समस्त विद्यार्थियों से सावधानी का ध्यान रखते हुए महाविद्यालय में आने को कहा गया है। परीक्षा प्रभारी डॉ.शरद भट्ट ने कहा कि समस्त विद्यार्थियों एवं परिप्रेक्षकों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा हमारा परम कर्तव्य है।इसलिए महाविद्यालय में सामाजिक दूरी,मास्क तथा सेनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक है।मोबाइल फोन, बैग आदि लाना प्रतिबंधित रहेगा। विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि प्रवेश और परीक्षा के दौरान पूर्ण सावधानी बरतने में महाविद्यालय को सहयोग प्रदान करे। प्रथम पाली में 183में से179 तथा द्वितीय पाली में 560 में से 555 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *