राममगर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चोरों को चोरी हुए सामान के साथ किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी – संवाददाता

दिनांक 09/11/21 को वादी मुकदमा गौरव जोशी पुत्र पूरन चंद्र जोशी निवासी ग्राम चैनपुर पोस्ट ऑफिस चिल्किया थाना रामनगर द्वारा थाना हाजा उपस्थित आकर एक किता तहरीर बावत दिनांक 3/4,/11/21 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा उसके पिट्ठू बैग में रखे 24000 रुपिया, वादी का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामान चोरी कर लिए जाने की सूचना दी जिस पर थाना हाज़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 628/21 धारा 379 भा द वी बनाम पंजीकृत किया गया। अभियोग में सुरागरसी पतरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक के नेतृत्व में घटना कारित करने वाले अभियुक्त

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर वन विभाग का सख्त प्रहार, एक सप्ताह में कई ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।

 

1. रवि नेगी पुत्र पुष्कर सिंह नेगी निवासी इंद्र कालोनी, रोडवेज के पीछे, उत्तरी खटाढ़ी थाना रामनगर जनपद नैनीताल

2. शादाब उर्फ गांधी पूरा अब्दुल माजिद निवासी संजीवनी अस्पताल के पास, ईद गाह रोड, खटाढ़ी थाना रामनगर जनपद नैनीताल को चोरी के सामान बैंगनी रंग के पिट्ठू बैग, आधार कार्ड वादी, ड्राइविंग लाइसेस एवं 24000 रुपिया सहित आज दिनांक 10/11/21 को शिवलालपुर चुंगी से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रवि नेगी पुत्र पुष्कर सिंह नेगी निवासी इंद्र कालोनी, रोडवेज के पीछे, उत्तरी खताडी थाना रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 24 वर्ष
2. शादाब उर्फ गांधी पुत्र अब्दुल माजिद निवासी संजीवनी अस्पताल के पास, ईदगाह रोड, खताडी थाना रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

बरामदा सामान
चोरी में गया माल मुकदमाती 01 अदद पिट्ठू बैग, 01 आधार कार्ड, 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस, 24000 रुपिया अभियुत्गण उपरोक्त से बरामद

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग अपहरण मामले का खुलासा, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार, किशोरी सकुशल बरामद।

गिरफ्तारी टीम
1. वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन
2. कनिस्टेबल 875 ना पु हेमंत सिंह
3. कनिस्टेबल 904 ना पु गगन भंडारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *