श्री गणपति जी” का पाँच दिवसीय पंडाल आयोजन का आमंत्रण पत्र

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक 

🙏 गणपति बप्पा मोरया🙏

🙏आमंत्रण पत्र
विगत बर्षो की भांति इस बर्ष भी “श्री गणपति जी” का पाँच दिवसीय पंडाल का आयोजन दिनांक 10 सितंबर से 14 सितंबर 2021 को किया जा रहा है। जिसमे आप सभी सादर सपरिवार आमंत्रित है। जिसमे कार्यक्रम इस प्रकार है :-

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया सूचना का अधिकार अधिनियम का महत्व।

🔴 प्रातः पूजन (प्रतिदिन): 8 बजे

🔴 प्रातःआरती (प्रतिदिन):10 बजे

🔴 कथा :- श्री नरसी मेहता चरित्र (नानी बाई का मायरा ) सायं 3 बजे से 6 बजे तक– : कथा व्यास :- श्री शशांक भारद्वाज जी ( भैया जी )

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

🔴 सायं आरती: 6:30 बजे

🔴 गणपति गुणगान एवं भजन संध्या रात्रि 7:30 बजे से 10:00 बजे तक

🔴 गणेश चालीसा, आरती एवं प्रसाद वितरण रात्रि 10:00 बजे

14 सितंबर 2021 पूजन, हवन एवं हवन प्रातः 8 बजे

श्री गणपति विसर्जन यात्रा : प्रातः 10 बजे
( गर्जिया मंदिर परिसर में कौशिकी नदी में विसर्जन होगा )

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — फायरिंग करने वाला आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार।

कार्यक्रम स्थल- श्री अग्रवाल सभा भवन, रामनगर निवेदक: श्री गणपति उत्सव समिति, रामनगर

#गणपति बप्पा मोरया के भजनों को सुनाने आ रहे है। अश्वनी श्री वास्तव, विवेक शर्मा, सितंबर खुशी जोशी, सितंबर अमन सांवरिया – प्रस्तुति श्री साईं परिवार हल्द्वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *