रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को वार्ड 1 मे सभासद भुवन सिंह डंगवाल व उषा रावत के नेतृत्व मे बच्चों के मनोरंजन हेतु,*साइंस फॉर सोसाइटी* द्वारा विज्ञान समाज के लिए तहत एक कार्यक्रम कराया गया, जिसके अंतर्गत बच्चों को व वार्डवासियो को जादू और जादू का सच दिखाया गया।
टीम द्वारा जादू टोना व अंधविश्वास के बारे मे भी बताया गया.उनके द्वारा बताया गया की संसार मे कोई जादू नहीं होता केवल कुछ ट्रिक होती है जिन्हे हम जादू कहते है,टीम मे आये हुए सदस्य श्री राजेंद्र सिंह व राजकुमार जी थे, टीम के सभी सदस्य पंजाब से आये हुए थे.उनके द्वारा विश्व मे किसी भी हाथ के जादू को विज्ञान से हट कर दिखाने पर उनकी संस्था द्वारा 5 लाख का इनाम घोषित किया गया है, उनके द्वारा बताया गया उनकी टीम जगह जगह जाकर यह ट्रिक बता कर लोगो का भ्र्म मिटाने का कार्य करती है,उनकी टीम सभी को मेहनत करने की सलाह देती है. मेहनत से सभी कुछ प्राप्त होता है यही उनके द्वारा बच्चों को शिक्षा दी गयी. कार्यक्रम मे अतिथि स्वरूप पम्पापुरी लोक कल्याण समिति अध्यक्ष गणेश रावत, सचिव शंकर दत्त बोड़ाई व रामनगर साइंस फॉर सोसाइटी से गिरीश चंद्र,मदन मेहता, ललिता रावत, कौसल्या, सरस्वती, उषा पटवाल, आदि थे, कार्यक्रम मे लगभग 120 बच्चों व 50 अभिभावको द्वारा शिरकत की गयी, सभी ने कार्यक्रम को बहुत सराहा व प्रसंशा की, सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को जहाँ एक तरफ ज्ञान मिलता है।
वही विज्ञान द्वारा की गयी प्रगति का अनुभव भी प्राप्त होता है,सभासद द्वारा ऐसे कार्यक्रम समय समय पर वार्ड मे लगातार करने पर भी हामी भरी गयी, कार्यक्रम मे सहयोग बतौर गिरीश मठपाल, किशन, गीता उपाध्याय,सौरभ, स्वर्णिम, युवराज आदि रहे।
