स्थापना दिवस पर महाविद्यालय में उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी – संवाददाता

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 21 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ.प्रीति त्रिवेदी ने किया।उन्होंने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उत्तराखंड राज्य के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि समर्पित की।मंच संचालक एनसीसी प्रभारी डॉ.डी.एन.जोशी ने उत्तराखंड राज्य का भौगोलिक एवं ऐतिहासिक परिचय प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

एनएसएस प्रभारी डॉ.जे.एस.नेगी ने समाजोत्थान के लिए युवाओं को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सम्बोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अभिलाषा कन्नौजिया,रोवर प्रभारी डॉ.सुमन कुमार,लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती,योग प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी ने विचार व्यक्त किए।कैडेट कमलजीत सिंह ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत डॉ.डी.एन.जोशी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं से मतदाता सूची में नाम लिखाने हेतु आह्वान किया।कार्यक्रम में एनसीसी,एनएसएस,रोवर्स रेंजर्स सहित अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *