चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ 01 अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

खटीमा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के तहत दिनांक 3-5-2022 को उ०नि० संदीप पिलख्याल मय फोर्स के चौकी क्षेत्र में ग्राम पचौरिया से लाल कोठी होते हुये नदन्ना पुल की ओर चैंकिंग कर रहे थे तो रेलवे फाटक से लगभग 20-25 कदम पहले सामने से बिना न० प्लेट की मो0सा० आते दिखायी दी जिसको रोककर चैक किया गया तो मो0सा० को पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो फोर्स द्वारा मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की गयी तो पूछताछ पर उसने अपना नाम सूरज चंद उर्फ गोल्डन पुत्र मानी चंद निवासी मझौला स्कूल के पास बिरिया मझौला थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर हाल पता बंगाली कालोनी, शारदा घाट के पास थाना टनकपुर जिला चम्पावत बताया तथा बताया कि यह मो०सा० चोरी की है जिसे मैंने पिछले महिने शिवरात्रि चकरपुर मेले से चुरायी थी तथा मैंने इसका थोडा डिजायन बदल दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

आप लोगों को चैंकिंग में पकड़े जाने की डर से भाग रहा था। पकड़े गये व्यक्ति से बिना नं० प्लेट काले रंग की मो० सा० स्पैलण्डर प्लस चेसिस नं० – MVLHA10EJAHC20594 इ0न0-HA10EAAHC20449 को आवंटित चालान मशीन में चैक करने पर वाहन मो०सा० का रजि० नं०- UK0 6N 6975 आया तथा वाहन स्वामी का नाम प्रेम सिंह खडायत पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम झनकट थाना खटीमा आया। उक्त सम्बन्ध में बादी की तहरीर पर पूर्व में थाना स्थानीय पर मु०एफआईआर नं० 54 / 2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया है। पकड़े गये युवक से सख्ताई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा 04 अन्य मो०सा० विभिन्न जगहों से पीलीभीत नानकमत्ता, रूद्रपुर, सितारगंज से चोरी की गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

इस मो०सा० को नेपाल में बेचने के मकसद से लाल कोठी के पास जंगल के पार सूखी जगबूडा नदी के किनारे जंगल में झाडियों में छिपाना बताया और चलकर बरामद करने को कहा। उक्त अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की अन्य 04 मो०सा० बरामद की जिनका विवरण निम्नवत है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

अभियुक्त के कब्जे से कुल बरामद वाहनों का विवरण

1.स्पेलण्डर प्लस UKO6 N 6975
इ० न० HA10EAAHC20449
MVLHA10EJAHC20594

2.होन्डा TWISTER
DL6SAH-5025
JC47E2074460
E4JC475LB7026487

3.सितारगंज ड्रीम योगा
UK06AF-6211
JC58ET4047421
MEAJCS8AC FT047051

4.स्पलेन्डर +
UK06AM-8973
HA10AGHHDC8054 MBLHAR083HHD33156

5.सुनगढी पीलीभीत होन्डा TWISTER
UP26K-4281
JC47E0044844
ME4JC4723A8032104

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *