लकडी तस्करो के विरुद्द प्रभावी चैकिंग अभियान में चोरी की लकड़ी के 09 गिल्टे किए बरामद।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसैन – सवांददाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहनगर द्दारा जनपद ऊधमसिहनगर में सदिग्ध व्यक्तियो, लकडी तस्करो के विरुद्द प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। उक्त आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवक्षण तथा थानाध्यक्ष महोदय गदरपुर के दिशा-निर्देशन मे दिनाक 06/10/2022 को पुलिस टीम द्दारा ग्राम कलकत्ती में मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1-राजू पुत्र दयाल सिह 2-सुखदेव सिह पुत्र कुलदीप सिह 3-परमजीत सिह पुत्र विरेन्द्र सिह 4-योगी पुत्र रंजीत सिह निवासीगण कलकत्ती थाना गदरपुर 5-सुखविन्दर सिह पुत्र स्वरुप सिह नि0 अज्जुवाला थाना मिलकखानम रामपुर 6-संजीव नि0 चिडिपुर थाना मिलकखानम रामपुर के कब्जे से बेचने के लिए छील कर तैयार की जा रही अवैध खैर की लकडी कुल गिल्टे 09 अवैध खैर के बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  "ग्रोइंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस: रचनात्मक प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया अद्वितीय प्रतिभा और भाषा प्रेम"

 

 

मौके से उपरोक्त सभी अभियुक्तगण भागने मे सफल रहे।बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणो के विरुद्द थाना हाजा पर मु0अ0स0 234/2022 धारा 25 वन अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार हो रही बारिश से गौला पुल पर खतरा, डीएम ने सुरक्षा कार्यों का किया निरीक्षण

 

फरार अभियुक्तगण
1- राजू पुत्र दयाल सिह नि0 ग्राम कलकत्ती थाना गदरपुर जनपद-उधमसिहनगर
2- सुखदेव सिह पुत्र कुलदीप सिह नि0 ग्राम कलकत्ती थाना गदरपुर जनपद-उधमसिहनगर
3- परमजीत सिह उर्फ पम्मा पुत्र विरेन्द्र सिह नि0 ग्राम कलकत्ती थाना गदरपुर जनपद-उधमसिहनगर
4- योगी उर्फ यूवी पुत्र रंजीत सिह सिह नि0 ग्राम कलकत्ती थाना गदरपुर जनपद-उधमसिहनगर
5- सुखविन्दर सिह पुत्र स्वरुप सिह नि0 अज्जुवाला थाना मिलकखानम जनपद-रामपुर
6- संजीव पुत्र नामालुम नि0 चिडिपुर थाना मिलकखानम जनपद-रामपुर

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति का तहसीलदार से निवेदन, रामलीला मंचन का कार्यक्रम शीघ्र घोषित करने की अपील।

 

बरामद माल
1-09 गिल्टे अवैध खैर की लकडी

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *