उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। नगर के मोहल्ला ऊँट पडाब में लगाये गए निःशुल्क नेत्र शिविर में 170 रोगियों को नेत्र परीक्षण किया गया। इस मोके पर वार्ड सभासद मुन्तजिर राजा सलमानी के सौजन्य से लगाये गए फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प में उत्तराखंड आई चेरिटेबल के डॉ. मुजीव आलम ने रोगियो को नेत्र परीक्षण करके दवाये दी नेत्र रोगों से बचने के टिप्स दिये।
कैम्प में ऑप्टिशियन उमेश कुमार, सहायक शिवानी वैद्य आदि सहित बड़ी संख्या में रोगी मौजूद रहे।
