रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
केरल के तिरुवनंतपुरम में पति की क्रूरता का बिरला मामला सामने आया है। 27 साल के गुस्सैल पति ने अपनी पत्नी को इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि, वह सुपर मार्केट की अपनी नौकरी छोड़ने को तैयार नहीं हुई। पति ने पिटाई का वीडियो भी बनाया। तिरुवनंतपुरम की मलयिंकीजू पुलिस ने बुधवार को आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर कई बार वायरल हो चुका है। पुलिस के अनुसार दिलीप नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी उसकी मर्जी के खिलाफ सुपरमार्केट में नौकरी करे।
वीडियो में दिलीप अपनी पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट करता नजर आ रहा है, वहीं, उसकी पत्नी कह रही है कि वह कर्ज चुकाने के लिए नौकरी करना चाहती है। वीडियो में महिला के चेहरे से खून बहता नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी दिलीप के खिलाफ हत्या के प्रयास व कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।










