नाजिम कुरैशी – संवाददाता

पहला – रामनगर उत्तराखंड कोसी बैराज से 2-3 किलोमीटर दूर ठेले पर दुकान चलाता है निवासी कंचनपुर छोइ हेमंत सिंह बोरा पुत्र 35 वर्ष कार ने मारी टक्कर जिसको फायर ब्रिगेड की गाड़ी के द्वारा हॉस्पिटल लाया गया जिसका चिकित्सालय में उपचार हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
दूसरा – हादसा निवासी टेढ़ा खीम सिंह पुत्र 42 वर्ष/भगत सिंह टेंपो चालक को बाइक ने मारी टक्कर जिसका चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।























