प्रदेशभर में 2.5 लाख लोगों ने किया श्रमदान, स्वच्छता की शपथ लेकर चलाया सफाई अभियान।

ख़बर शेयर करें -

प्रदेशभर में 2.5 लाख लोगों ने किया श्रमदान, स्वच्छता की शपथ लेकर चलाया सफाई अभियान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून, 25 सितम्बर।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत गुरुवार को ‘‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’’ कार्यक्रम प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। शासन एवं शहरी विकास निदेशालय देहरादून के निर्देश पर सुबह 8 बजे से शुरू हुए इस अभियान में लगभग 2.5 लाख लोगों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प लिया।

हरिद्वार जिले के राजकीय इंटर कॉलेज एस.एन. शर्मा, सुल्तानपुर पट्टी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव कुमार ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अध्यापक, छात्र-छात्राएं, चिकित्साधिकारी डॉ. खालिद यूनूस नून और उनकी टीम, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व नगर पंचायत के कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  सेब, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट नीति से बागवानी को नई दिशा - 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ किसानों को

इसी तरह हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में भी विशेष स्वच्छता अभियान चला। इस दौरान विभिन्न वार्डों, विद्यालयों, शासकीय-अर्द्धशासकीय कार्यालयों, सुशीला तिवारी अस्पताल, ओपन यूनिवर्सिटी और आर्मी कैंट क्षेत्र को जोड़ा गया। यहां 1,32,400 लोगों को एक साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड रहा। महापौर की अध्यक्षता में जीजीआईसी कालाढूंगी रोड पर शपथ समारोह हुआ, जिसके बाद कालू सिद्ध मंदिर से ओके होटल तक सफाई अभियान चला।

यह भी पढ़ें 👉  एएचटीयू टीम ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, प्रिय मॉल में मचा हड़कंप।

प्रदेशभर के 108 ब्लॉकों में आयोजित इस मुहिम में विद्यालयों, स्वयं सहायता समूहों, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड्स, आशा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं, सरकारी-अर्द्धसरकारी विभागों के कार्मिकों तथा आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

अभियान का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ को जन-जन का आंदोलन बनाना है।