झगड़े की सूचना में गए पुलिसकर्मियों से ईट से हमला कर हुड़दंग करने वाले 2 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

झगड़े की सूचना में गए पुलिसकर्मियों से ईट से हमला कर हुड़दंग करने वाले 2 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

दिनांक 25. 5.2024 को पुलिस चौकी रमपुरा में डायल 112 के माध्यम से प्राप्त झगड़े की सूचना में सूचना में रमपुरा क्षेत्र में जा रहे चीता मोबाइल में नियुक्त कांस्टेबल पूरन राम वह कांस्टेबल गणेश सिंह धानिक जब सत्ता चौक पर पहुंचे तो वहां पर कुछ लड़के खड़े थे जिनको पुलिस द्वारा टोकने पर उक्त युवकों द्वारा पुलिस कर्मियों पर ईट से हमला कर हुड़दंग काटा गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी की जयन्ती पर मुख्यमंत्री ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

 

कांस्टेबल गणेश धानिक की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा FIR नंबर 272/2024 धारा 147/149/186/332/353/504/506 IPC बनाम सोनू खतम आदि पंजीकृत किया गया था उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त के दो अभियुक्तगण कसीस उर्फ भूपेंद्र सागर एवम जैकी कोली को आज दिनांक 02/6/2024 को प्रातः 0645 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की तरफ से गढ़वाल सभा को सांस्कृतिक संरक्षण में योगदान की सराहना

 

गिरफ्तार अभियुक्त
1- भूपेंद्र सागर उर्फ कसीस पुत्र श्री राकेश सागर निवासी वार्ड नं0 22 रम्पुरा थाना रुद्रपुर उम्र 20 वर्ष

2- जैकी कोली पुत्र श्री देवकी कोली निवासी वार्ड नं0 24 रम्पुरा थाना रूद्रपुर उम्र 19 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  *सट्टा कारोबारियों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,* 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार, पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी बरामद,*

 

अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार
2. SI नवीन बुधानी
3. SI दीपक कौशिक
4. SI विकास कुमार
5. का.अमित जोशी
6. का.महेंद्र कुमार
7. का.जगदीश पाठक
8. का.महेंद्र जरमाल
9. का.भूपेंद्र(SOG)
10. का.अमित कुमार