“भारत योग स्पोर्ट्स फेडरेसन के तत्वाधान मे रामनगर मे किया गया उत्तराखंड योगत्सव।

ख़बर शेयर करें -

भारत योग स्पोर्ट्स फेडरेसन के तत्वाधान मे रामनगर मे किया गया उत्तराखंड योगत्सव।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

रामनगर मे आज़ वर्ष 2023 का उत्तराखंड योग महोत्सव का आयोजन स्किल हंटर्स द्वारा भारत योग स्पोर्ट्स फेडरेसन के तत्वाधान मे राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजक संस्था द्वारा पीएनजी पीजी महाविद्यालय मे करवाया गया, कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि पदम् श्री इदारसीपुत्रमनु आबा, जो इंडोनेशिया से आये थे।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद देहरादून, मालसी डियर पार्क के पास खाई में गिरे एक व्यक्ति को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।

 

 

एवं  हेन्द्रा कॉर्नियावान जो जावा से आये थे, और तहसीलदार रामनगर कुलदीप पाण्डेय, नायाब तहसीलदार द्वारा किया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष नेकी की दिवार लेखपाल पटवारी तारा चद्र घिल्डियाल,  कार्यक्रम संरक्षक सभासद भुवन सिंह डंगवाल, भाजपा कार्यकर्ता भावना भट्ट, गणेश रावत, आशा बिष्ट, समाजसेवी प्रभात ध्यानी, स्किल हंटर्स भुवनेश जोशी, प्रेम बोरा व कार्यक्रम मे मौजूद कई अतिथिगणो द्वारा किया गया, कार्यक्रम मे 8 वर्ष से उप्पर सभी उम्र के बच्चों, महिलाओ व पुरुषो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नगर निकायों की मलिन बस्तियों के सुधार और पुनर्वास की प्रगति की समीक्षा की जिसमें कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भी वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया।

 

,

कार्यक्रम मे लगभग 13 जिलों के 800 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम मे पहुंचे इंडोनेसिया से मुख्य अतिथि पदम् श्री इंद्रासीपुत्र मनुआबा द्वारा सभी को अपनी और से योग को अपनाने व इसे विश्व स्तर पर ले जाने हेतु बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों द्वारा योग के आसनों को किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डेंगू बचाव एवं नियंत्रण को तेज करें सर्च अभियानः डॉ. धन सिंह रावत, *डीएम की अध्यक्षता में रेखीय विभागों के साथ तैयार करें माइक्रो प्लान*

 

 

संरक्षक भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया इस तरह के कार्यक्रम से जहाँ बच्चों का मंच प्राप्त होता है वही देश मे प्रदेश का नाम भी जाता है, कार्यक्रम मे लगभग 1500 लोगो द्वारा उपस्तिथि दि गयी।

error: Content is protected !!