21 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

कानपुर में बिधनू थाना क्षेत्र में एक युवती की मंगलवार सुबह धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के रोने- बिलखने की आवाज सुनकर भीड़ लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने बताया है कि प्रथम दृष्टया आशनाई का मामला लग रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मिर्जापुर अटवा गांव में 21 वर्षीय युवती सीमा की गांव के ही तीन युवकों ने मिलकर धारदार हथियार से कई वार कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

 

पिता कदम यादव के मुताबिक सुबह करीब सात बजे बेटी सीमा मवेशियों का चारा कर रही थी। इसी दौरान गांव का रणधीर यादव अपने दो साथियों के साथ मिलकर आया। उसने बेटी पर फरसे से कई वार कर हत्या कर दी। ग्रामीणों के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रणधीर गांव में ही पन्नालाल के घर में हुआ छिपा है। जानकारी पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पन्नालाल का घर घेर लिया। पुलिस ने घर पहुंचकर कमरे के बाहर घेरा बनाकर आरोपी को सुरक्षित किया। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस उच्चाधिकारियों के आने पर ही शव उठने की बात कह रहे हैं। वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच आक्रोशित ग्रामीणों से बचाकर आरोपी रणधीर को पुलिस ले गई है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर अवैध शराब पर सख्त शिकंजा, ट्रांसपोर्ट नगर से 11 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *