चार वाहनों पर जुर्माना और चारों वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करने की कार्रवाई।

ख़बर शेयर करें -

चार वाहनों पर जुर्माना और चारों वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करने की कार्रवाई।

 

सलीम अहमद साहिल – सवांददाता

वन विभाग अवैध खनन माफिया ओर वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को बकसने के मूड में नहीं है। प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद आर्य के निर्देशन में वन विभाग अवैध खनन माफियाओं पर नकेल कसने और उनके वाहनों को चीज करने की ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है अवैध खनन में सीज हुए वाहनों को लेकर आज प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद आर्य ने कोर्ट लगाकर चार वाहनों पर जुर्माना करते हुए चार वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करने की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करने को लेकर खनन माफियाओं में हड़कंप भी मचा हुआ है जो वाहन बार-बार अवैध खनन करते हुए पकड़े जाते हैं उन पर जुर्माने की कार्यवाही के साथ-साथ सरकारी संपत्ति घोषित करने की कार्यवाही भी चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार आगमन — गन्ने का भाव बढ़ाने पर किसानों ने किया भव्य स्वागत।