गंगा के दर्शन करने के लिए आए युवक की, गंगा में डूब कर हुई मौत।

ख़बर शेयर करें -

गंगा के दर्शन करने के लिए आए युवक की, गंगा में डूब कर हुई मौत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार घाट पर सोमवार की सुबह, कानपुर निवासी आदित्य सिंह कुशवाहा (18) ने स्नान के दौरान गंगा में बहकर गहरे पानी में  समा गया।। इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में सजग लोगों ने उनकी बचाव की कोशिश की, लेकिन अफसोस की बात है कि उन्हें बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  महिला अपराध में ढिलाई नहीं चलेगी, दोषी अफसर पर गिरी गाज* *दुष्कर्म विवेचना में पक्षपात पड़ा भारी, SSP मंजूनाथ टीसी ने किया विवेचनाधिकारी को सस्पेंड*

 

 

पुलिस ने परिजनों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की और एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से तलाश कार्य में जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० की सख़्ती से कांपे नशे के सौदागर* *SOG व मुखानी पुलिस ने 62 लाख से अधिक की स्मैक के साथ तस्कर दबोचे*

 

 

आदित्य काशी दर्शन के लिए आया था, जहां उनके साथ थे उनके परिवार के सदस्य। वे अपनी नाना, नानी, मां, और भाई के साथ थे। आदित्य के पिता ड्राईवर का काम करते हैं और आदित्य नीट की तैयारी कर रहा था।