रामनगर शहर के पम्पापुरी क्षेत्र की मातृ शक्ति द्वारा पम्पापूरी मे लाया जायेगा राम दरबार।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर शहर के पम्पापुरी क्षेत्र की मातृ शक्ति द्वारा पम्पापूरी मे लाया जायेगा राम दरबार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर- जहाँ पुरे देश मे 22 जनवरी को अयोध्या मे राम मंदिर की स्थापना की क्वायद तेज हो गयी है,वही पूरा देश भक्तिमयी होता जा रहा है, देश के सभी नागरिक चाहे वह हिंदू हो या सिक्ख, बौद्ध हो या पारसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के आवहन पर इस दिन को एक पर्व के रूप मे मनाने के लिए तैयार हो गए है, इसी तर्ज मे रामनगर शहर के पम्पापुरी क्षेत्र के लोगो द्वारा भी इस पर्व मे एक अनोखे अंदाज मे प्रतिभाग करने का मन बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  झीलों की धरोहर बचाने को "एक पेड़ माँ के नाम": सातताल से शुरू हुआ विशेष पौधारोपण अभियान।

 

 

आज़ दिनांक 24 दिसंबर जब रामनगर शहर मे अयोध्या ये आये अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा वही पम्पापुरी के लोगो द्वारा ेएक मीटिंग रख यात्रा मे शामिल होने और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठान के साँथ पम्पापुरी मे राम दरबार लाने पर सहमति बनायीं गयी।नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया इस बावत बहुत पहले से ही लोगो द्वारा व मातृ शक्ति द्वारा उन्हें बताया गया था जिस पर आज़ विचार विमर्श कर सभी की सहमति प्राप्त हुई है, लोग जहाँ अयोध्या राम मंदिर को लेकर उत्साहित है वही अपनें क्षेत्र मे राम दरबार की स्थापना पर भी खासे उत्साहित है, कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर सुबह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान, हवन व दिन मे भंडारे के आयोजन पर सभी के द्वारा सहमति बनी। आयोजित सभा मे सभी के द्वारा अपनी स्वेछा से कार्यक्रम मे अनुदान देने व सहयोग करने की बात कही गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर न्यायपालिका और वन विभाग ने मिलकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

 

 

जिस हेतु सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा सभी क्षेत्रवासियो, मातृ शक्ति और समिति सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद अदा किया गया, सभासद द्वारा बताया गया की उनके आवहन पर लोगो द्वारा प्राप्त सहयोग उनके लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा, पुरे कार्यकाल मे सभी के द्वारा भरपूर सहयोग व साँथ मिला, आज़ की सभा की अध्यक्षता समिति के सचिव श्री शंकर दत्त बोड़ाई जी द्वारा की गयी, सभा मे सम्मानित सदस्य श्री कुबेर सिंह अधिकारी, विनोद पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह गुसाई, हरीश चंद्र मनराल,तारा दत्त खुलवे,जीवन सिंह बिष्ट जी,कमला रावत, विभा श्रीवास्तव जी व कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सभी के द्वारा राम दरबार लाने मे अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही गयी है।