ख़बर शेयर करें -

भीमताल पुलिस ने की नशे शराब में वाहन लहराने वाले चालक की गिरफ्तारी, वाहन सीज

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा पर्यटन सीजन के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशे शराब के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
आदेश के क्रम में  हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के निर्देशन,  सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण मे  जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 01 बोलेरो मैक्स के चालक को वाहन को तेजी एवं लहराकर चलाते हुए पाया गया

यह भी पढ़ें 👉  स्वामी विवेकानन्द का संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है-मुख्यमंत्री।

 

जिसे रोकर चैक किया गया नशे में होने पर चालक का मेडिकल कराकर वाहन संख्या- DL1 LAM1471 को Mv Act की धाराओं में सीज कर चालक को गिरफ्तार किया गया

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के कड़े निर्देशों पर बड़ी कार्रवाई, 190 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार।

 

गिरफ्तारी
1. अभिषेक पुत्र चरण सिंह यादव निवासी ग्राम सराय कुरैना गाजीपुर उ0प्र0

गिरफ्तारी टीम-
1- उप निरीक्षक गगनसिंह (भीमताल)
2- हेoका0 दुर्गापुरी (यातायात)