ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस कार्यलय में 2 मिनट का मौन रखकर मरचूला के पास में घटित बस दुर्घटना

 

 

मरचूला के पास में घटित बस दुर्घटना हृदय विदारक हुई। जिन यात्रियों की दुर्घटना में मृत्यु हुई उनकी आत्मा की शांति के लिये कांग्रेस कार्यलय में 2 मिनट का मौन रखा गया। घायलों की जल्द स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की। अनिल अग्रवाल खुलासा, धीरज सती, महेश पाण्डे , कमल नेगी , कुबेर कडाकोटि, पंकज पांडे, कैलाश त्रिपाठी, जावेद खान, सुएब रज़ा, अनीश आलम,अंकुश अग्रवाल और वीरेन्द्र तिवाड़ी,आनन्द अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में इस्कॉन द्वारा 'मैंगो फेस्टिवल लव फेस्ट' का भव्य आयोजन, जन्माष्टमी पर वृंदावन से आएंगे महामुनि प्रभु।