शराब के नशे में राजमिस्त्री पति ने की पत्नी की हत्या, शव खेत में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार।

शराब के नशे में राजमिस्त्री पति ने की पत्नी की हत्या, शव खेत में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

शराब के नशे में राजमिस्त्री पति ने की पत्नी की हत्या, शव खेत में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मथुरा। थाना जमुनापार क्षेत्र के सुखदेवपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया। शुक्रवार की सुबह मामले का खुलासा हुआ, जब मृतका के देवर ने पुलिस को सूचना दी।

घटना बृहस्पतिवार रात की बताई जा रही है। आरोपी विजय, जो पेशे से राजमिस्त्री है और शराब का आदी बताया जा रहा है, ने घरेलू विवाद के चलते पहले अपनी पत्नी रेखा देवी (30) की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसे मकान की छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर चोटों के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों को SSP नैनीताल मीणा की खुली चेतावनी, “कानून से नहीं बच पाओगे”, मंदिर चोरी का खुलासा बना मिसाल, शातिर चोर 10 घण्टे के भीतर सलाखों के पीछे, 100% मूर्ति सहित माल बरामद, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना

मगर इसके बाद भी विजय की हैवानियत यहीं नहीं रुकी। वह मृतका के शव को घसीटते हुए घर के पीछे खेत में ले गया और गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया। शुक्रवार की सुबह मृतका के देवर को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उसने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में सड़क निर्माण बना मज़ाक, ठेकेदारों की मनमानी से जनता परेशान

एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ सिटी भूषण वर्मा और थाना प्रभारी अजय किशोर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर महिला का शव खेत से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घर और खेत से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने मृतका के पिता छीतर सिंह, निवासी गांव बरौली, बलदेव की तहरीर पर पति विजय बाबू, सास अनीता, जेठ राजकुमार, देवर कमल और दिनेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मीणा के नेतृत्व में जनहित में बड़ी सफलता, नकली/जहरीली शराब के खिलाफ कड़ा एक्शन, 02 तस्करों से भारी मात्रा में नकली शराब व उपकरण बरामद, पुलिस टीम को एसएसपी ने दिया इनाम।

पुलिस ने मौके से आरोपी पति विजय को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

मामला प्रेम-प्रसंग, घरेलू हिंसा और पारिवारिक कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि विजय का बीते दो वर्षों से एक दिव्यांग युवती के साथ प्रेम संबंध भी चल रहा था, जिसकी शुरुआत एक मकान निर्माण के दौरान हुई थी।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।