“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत SSP नैनीताल का बड़ा एक्शन, 248 नशीले इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी,उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत नैनीताल पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में संचालित अभियान के तहत हल्द्वानी में दो अलग-अलग मामलों में दो तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 248 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
SSP मीणा के सख्त निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव व SOG प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई थीं।
पहला मामला: 200 इंजेक्शन के साथ आशिफ मलिक गिरफ्तार
हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर के पास पुलिस ने आशिफ मलिक उर्फ आशू (पुत्र नासिर मलिक), निवासी वार्ड 23, बनभूलपुरा को दबोचा। उसके पास से 100 बुप्रेनॉर्फीन (Buprenorphine) और 100 एविल (Avil) इंजेक्शन बरामद किए गए।
पूछताछ में खुलासा:
आशिफ ने बताया कि वह ये इंजेक्शन उत्तर प्रदेश के बहेड़ी (बरेली) में रोडवेज बस अड्डे के पास रहने वाले किशन नामक व्यक्ति से खरीदता है और फिर हल्द्वानी के युवाओं को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है।
उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 211/2025, धारा 8/22 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरा मामला: सलिक अहमद से बरामद हुए 48 नशीले इंजेक्शन
वहीं दूसरी कार्रवाई में इंडियन बैंक, बरेली रोड के सामने चेकिंग के दौरान सलिक अहमद (उम्र 52 वर्ष), निवासी गौजाजाली उत्तर, बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 24 बुप्रेनॉर्फीन और 24 एविल इंजेक्शन (कुल 48) बरामद हुए।
उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 225/2025, धारा 8/22 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया।
टीम में ये अधिकारी रहे शामिल:
-
एसओजी टीम: उ0नि0 संजीत राठौर, HC संजीत राणा, का0 संतोष बिष्ट, का0 राजेन्द्र जोशी, का0 युगल मिश्रा, का0 तारा ठाकुर
-
कोतवाली/चौकी पुलिस: उ0नि0 मनोज कुमार (टीपीनगर), उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा (मंडी), का0 ललित मेहरा, का0 अमर सिंह
SSP का बयान:
“जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस कड़ी निगरानी व कार्रवाई कर रही है। किसी भी कीमत पर नशे को पनपने नहीं दिया जाएगा।”
— प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल

