घाट में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी  पांडेय -सह  सम्पादक 

लोहाघाट घाट एनएच में खटीमा से पिथौरागढ़ जा रही पिकअप संख्या यूके 06 सीबी 5902 रविवार देर रात 11:00 से 12:00 के बीच घाट पोस्ट ऑफिस के पास अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें चंचल सिंह s/o खड़क सिंह निवासी जखोली डीडीहाट की मौके पर मौत हो गई दुर्घटना की सूचना मिलने पर लोहाघाट से फायर रेस्क्यू टीम व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दुर्घटना में गंभीर  रूप से घायल लोगों को खाई से बाहर निकाला लोहाघाट थाने के एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि दुर्घटना में केदार सिंह व दीवान सिंह धामी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

तथा चंचल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी एसओ चौहान ने बताया सोमवार को मृतक चंचल सिंह का पंचनामा भर लोहाघाट में पोस्टमार्टम की कार्रवाई करी जा रही है दुर्घटनाओं के कारणों का पता नहीं चल पाया है जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *