मालधन में टूरिस्ट जिप्सी अनियंत्रित होकर पलटने से मचा हड़कम्प।  

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद साहिल – संवाददाता

 

मालधन में आज उस समय हड़कम्प मंच गया जब तराई पस्चिमी डिवीजन रामनगर की फाटो टूरिस्ट जोन में घूमने झाँसी से घूमने आए टूरिस्टों की जिप्सी मालधन में अनियंत्रित होकर पलट गई टूरिस्टों भी घायल होने की सूचना हैं। मालधन में फाटो टूरिस्ट जोन में आ रही हैं। जिप्सियों से पहले भी कई घटनाएं हो चुकी अब जनता में आक्रोश हैं। साथ ही मालधन से होकर गुजर रहे है ओवर लोड मल्टीएक्सल वाहनों के चलने को लेकर भी आम जनता ने आक्रोश जताया है। मौके पर पहुँचे तहसीलदार बी०सी० पन्त को भी जनता का आक्रोश झेलना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

प्रशासन की कड़ी मस्कत के बाद जनता का आक्रोश शांत हुआ। अब जनता को तहसीलदार के आस्वासन दिया है कि आज ही एक सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें उपजिलाधिकारी रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर के साथ एक सभा की जायेगी जिसमे आपके द्वारा बताई गई समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सेब, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट नीति से बागवानी को नई दिशा - 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ किसानों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *