उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

व्यापारी ग्रुप सक्रिय युवा मंडल के द्वारा लगातार हो रही बिजली कटौती व रोस्टिंग के खिलाफ अपना आक्रोश अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड रामनगर के सामने आज प्रस्तुत किया गया। साथ ही बाजार के लिए अलग फीडर, लो वोल्टेज की समस्या पर चर्चा की गई लगातार हो रही बिजली कटौती से व्यापारी वर्ग को लगातार व्यापारिक नुकसान झेलना पड़ रहा है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के खराब होने का खतरा भी बना हुआ है। व्यापारी समूह द्वारा निवेदन किया गया।
रामनगर को B श्रेणी शहर से हटाकर पर्यटन नगरी की श्रेणी में किया जाए, इस दौरान अतुल अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, शलभ मित्तल, शिवी अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, प्रखर मित्तल, पारस गोला, आकाश पाठक, अंकुर अग्रवाल (गणेश जी), तुषार अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, सभासद भुवन डंगवाल, निमित अग्रवाल, शुभम मित्तल, शुभम कपूर आदि मौजूद रहे
