हत्या के फरार आरोपी को आईटीआई पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर -प्रधान सम्पादक 

दिनांक 10.06.2022 को थाना आईटीआई क्षेत्र में बहला पुल पर हुई योगेन्द्र उर्फ मोनू चौधरी पुत्र वीर सिह निवासी हेमपुर इस्माईल थाना आईटीआई ऊधमसिंहनगर की हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना आईटीआई में एफआईआर न0-211/22 धारा 302/120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया था। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के आदेशानुसार तत्काल टीम गठित की गई जिसमें घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष सैनी पुत्र मोहन सिह निवासी हेमपुर इस्माईल थाना आईटीआई ऊधमसिंहनगर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

अभियुक्त हरनेक सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी हेमपुर इस्माईल थाना आईटीआई इस मामले में फरार चल रहा था जिसे 12.06.2022 को रोडवेज बस स्टेशन काशीपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा हत्या की घटना में प्रयुक्त एक अदद डण्डा बरामद करवाया गया है। तथा एक अन्य अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी उदयावाला रोशनपुर मुरादाबाद उ०प्र० की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार।

 

गिरफातार अभियुक्त – हरनेक सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी हेमपुर इस्माईल थाना आईटीआई ऊधमसिंहनगर उम्र 22 वर्षब रामदगी – एक अदद डण्डा

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *