अमित नोटियाल – संवाददाता

देहरादून- आईएएस राम विलास यादव हुए अरेस्ट, उत्तराखंड राज्य में अरेस्ट होने वाले पहले आईएएस बने यादव, आय से 500 गुना अधिक संपति होने का आरोप, उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद किसी एजेंसी द्वारा कोई आईएएस अरेस्ट नही हुआ। जीरो टॉलरेंस पर मुख्यमंत्री धामी ने नई इबारत लिख दी, सरकार के 100 दिन के कामकाज पूर्ण होने से ठीक पहले एक बड़ा संदेश भी गया। आज राम विलास यादव को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही विजिलेंस।
