थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत 360 ग्राम नाजायज चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

 देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये है। जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में दिनांक 21-06-2022 को पुलिस टीम व एडीटीएफ टीम द्वारा कुशल पता रस्सी सुराग रस्सी व सघन चैकिंग अभियान के दौरान लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत देवराड़ी बैण्ड से डेंसली को जाने वाले कच्चे रास्ते के पास

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

1- अनुज सिंह बोहरा पुत्र चतुर सिंह बोहरा निवासी मल्ली चौकी पो0 फुंगर कोतवाली चम्पावत उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 200 ग्राम चरस 2- पवन सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी कांडा पो0 दुधपोखरा कोतवाली चम्पावत उम्र 29 वर्ष  के कब्जे से 160 ग्राम चरस नाजायज के साथ गिरफ्तार कर थाना लोहाघाट में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या-34/22 अन्तर्गत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष वैधानिक कार्यवाही के लिये पेश किया जा रहा है। भविष्य में भी नशे के विरुद्ध चम्पावत पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार।

कुल बरामदगी
360 ग्राम चरस

पुलिस टीम
2 उ0नि0 श्री गोविन्द सिंह बिष्ट
3 हे0कानि0 प्रशिक्षु राकेश रौंकली.
4 कानि0 अशोक वर्मा – एडीटीएफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *