रामनगर बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने दिव्यांग स्कूल के बच्चों के को 17000 रुपए की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं कराई।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

अधिवक्ताओं ने दिव्यांग स्कूल के बच्चों के को 17000 रुपए की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं कराई। रामनगर बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने लॉकडाउन के कारण आर्थिक परेशानी से जूझ रहे यू एस आर इंदु समिति बसई रामनगर द्वारा संचालित दिव्यांग स्कूल के बच्चों को खाद्यान्न सहायता उपलब्ध कराई।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रतन सिंह चौहान, सचिव सुखदेव सिंह की पहल पर रामनगर बार एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने आपस में सहयोग करके आर्थिक संकट से जूझ रहे यूएसआर इंदु समिति बसई रामनगर में पढ़ व छात्रावास में रह रहे ९० दिव्यांग बच्चों को 17000 से ज्यादा की धनराशि से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जिसमें चावल, आटा, दाल, चीनी, चाय पत्ती ,रिफाइंड, आलू ,प्याज आदि सामग्री थे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने समिति के अध्यक्ष संदीप रावत, हिमांशु रावत एवं स्कूल के स्टॉप को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी दिव्यांग बच्चों के लिये खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। अधिवक्ताओं ने दिव्यांग बच्चों से बातचीत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर एडवोकेट रतन सिंह चौहान, सुखदेव सिंह, सुरेश चंद्र नैनवाल, पूरन सिंह बोहरा, जगदीश मासीवाल, बालम सिंह बिष्ट, जगतपाल सिंह रावत, गिरधर सिंह बिष्ट, प्रभात ध्यानी, ललित मोहन पांडे, नरेंद्र सिंह रावत, प्रदीप अग्रवाल, ललित जोशी, हीरा सिंह सजवान, बृजमोहन, शंकर सिंह मनराल, निसार अहमद, बृजेश शुक्ला, बलवंत सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *