जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान भीमताल के निदेशक पीके पाण्डे एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी संयुक्त रूप से महाशीर मछलियॉ क़ी प्रजाति बढ़ाने के लिए आठ हजार बीज नैनीताल झील में डाले गये।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर प्रधान संपादक 

नैनीताल 22 जुलाई 2022- जिला प्रशासन के माध्यम से नैनीझाल की सेहत में सुधार के लिए विशेष पहल की जा रही है इस तहत शनिवार को हुए एक कार्यक्रम में महाशीर प्रजाति आठ हजार बीज नैनीझील में डाले गये। महाशीर संरक्षण एवं संवर्धन अभियान के तहत बोट हाउस क्लब के निकट हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान भीमताल के निदेशक पीके पाण्डे एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी संयुक्त रूप से महाशीर मछलियॉ के बीज नैनीताल झील में डाले गये। गर्ब्याल ने कहा कि पहले भी झील में सिल्वर/कॉमन कार्प एवं महाशीर मछलियॉ झील में डाली गई। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने बताया कि कॉमन कार्प प्रजाजियों की मछलियॉ पानी के अन्दर लिपनिंग करती है जिससे झील को नुकसान हो सकता है वर्तमान में झील 67 प्रतिशत मछलियॉ है।

यह भी पढ़ें 👉  किसान की मौत के बाद जागा प्रशासन, रुद्रपुर डीएम कार्यालय में धरना, भूमि विवाद में जांच के आदेश।

इसे ध्यान में रखते वैज्ञनिकों की सलाह पर झील में कॉमन कार्प मछलियों को सीमित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं तथा आगे भी चरणबद्व रूप से अन्य झीलों में भी महाशीर मछलियों को डाला जायेगा। शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशक भीमताल पीके पाण्डे ने बताया कि यह कार्यक्रम लद्दाख से अरूणाचल प्रदेश तक चलाया जा रहा है, इसका मुख्य उद्ेश्य महाशीर मछलियों को बढ़ावा देने का हैं इसी उद्देश्य से आज नैनीताल झील में मछलियों के बीज को झील में डाला जा रहा है जो तथा इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जायेगें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ

 

इस अवसर पर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा, जिला विकास प्राधिकरण परियोजना अभियन्ता एलएम साह, शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान डॉ आरएस पतलिया, डॉ अख्तर आदि अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

—————————————-
केएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 7055007024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *