02 वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई कोतवाली काशीपुर द्वारा ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

कोतवाली काशीपुर द्वारा 02 वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक 24/7/2022 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी(1) सरजीत कौर पत्नी कुलवंत सिंह ग्राम जगतपुर ढकिया नंबर 1 कुंडेश्वरी थाना काशीपुर को फौजदारी वाद संख्या217/18 धारा60 EX ACT (2) आशा देवी पत्नी जोगेंद्र सिंह निवासी ग्राम ब्रह्म नगर कुंडेश्वरी काशीपुर को फौजदारी वाद संख्या3994/18 धारा 60EX ACT में गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी,  कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ, एसएसपी मीणा ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *