सांपो का निकलना बड़ गया है 52 सांपो का किया रेस्क्यू।

ख़बर शेयर करें -

रौशनी पाण्डेय – सह सम्पादक 

रामनगर बारिस के कारण सांपो के बिलों में पानी भर गया हैं। ओर उमस ज्यादा हो रही है इन्ही कारणों से ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सांपो का निकल आने की घटनाएं बढ़ती जा रही। सो‌ साईटी के सयंरक्ष जितेंद्र पपनै, व सर्प विशेषज्ञ चैंद्रसेन कश्यप के बताए अनुसार अंडो से निकले बच्चे (जुवलिन) भी अधिक निकल रहे है। आजकल सर्पदंश के मामले भी बढ़ते जा रहे है इसी क्रम इसके निवारण में जुटी हैं। सेव द स्नेक एण्ड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी की टीम इसी क्रम मे आज कुल 52 सांपो को आबादी से सुरक्षित निकालकर कोसी वन क्षेत्र के घने जंगल मे किया आजाद।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष, पिटकुल श्री आनन्द बर्द्धन जी की अध्यक्षता में पिटकुल की 104वीं निदेशक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुयी

 

जिनमे 19 – धामन, 13 – कोबरा, 1 – कॉपर हैडेट ट्रिनकेट, 2 – कॉमन ट्रिनकेट, 4 – चेकरेड कीलबक, 3 – अजगर, 6 – वुल्फ स्नेक, 1 – बफ स्ट्रिपड कीलबैक, 1 – चंदन गोय (गोल्डन मॉनिटर लिजार्ड, 2 – गोय आदि मौजूद थे। वहीं डी एफओ, कुंदन कुमार ने‌ सभी वन्य प्राणीयो की सुरक्षा को ध्यान में रखते‌ हुये‌ सापों के विषय ‌मे कहा है।कि यदि किसी के भी घर में सांप घुस जाये तो तुरंत वन विभाग को सूचना दो‌ परंतु घव राना नहीं व मारना भी नहीं कियों कि सूचना मिलते ही टीम रेस्क्यू कर लेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन बिल्डिंग निर्माण में देरी पर मुख्य सचिव की सख्ती, 3 शिफ्ट में काम कराने के निर्देश।

 

वन‌क्षेत्र अधिकारी शेखर तिवारी, वन क्षेत्र अधिकारी देवद्र रजवार, वन दरोगा विरेन्द्र प्रशाद पाडें इस मौके पर वन दरोगा खीम सिंह‌ अधिकारी, वन आरक्षी भावना,सुमन,चालक मनोज, किशन कश्यप, अर्जुन कश्यप, अनुज कश्यप, विक्की कश्यप, सोनिया सत्य वली, महेंद्र आर्य,राजेश कश्यप, आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव ने समयबद्ध रिफॉर्म्स लागू करने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *