जिलाधिकारी ने प्लेटफार्म हेतु अनटाइड फंड से दिए 10 लाख रुपये वचनढूंगा में वायरक्रेट से बन रही है प्लेटफॉर्म।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

नैनीताल 02 अगस्त 2022 वचनढूंगा में वायरक्रेट से बन रही है प्लेटफॉर्म। जिलाधिकारी ने प्लेटफार्म हेतु अनटाइड फंड से दिए 10 लाख रुपये। जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा ग्राम चोपड़ा, तहसील नैनीताल के तोक ढांगण में वचनढूंगा स्थान पर पहाडी से गिरने वाले बोल्डरों को रोकने के लिए बनाई जा रही वायरक्रेट से प्लेटफार्म के लिए लोनिवि को 10 लाख रुपये अवमुक्त किये है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को स्पष्ट निर्देश दिए है कि प्लेटफार्म निर्माण में गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्य की सत्यता एवं गुणवत्ता का प्रमाणीकरण कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

जिलाधिकारी के निर्देश से चोपड़ा गांव में भूवैज्ञानिक नैनिताल लेख राज द्वारा सर्वे किया गया था। सर्वे अनुसार उक्त स्थल पर अस्थाई उपचार हेतु वायरक्रेट से प्लेटफार्म की संस्तुति की गई थी जिससे बोल्डरों को गिरने से रोका जा सके। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि दीपक गुप्ता द्वारा उक्त स्थल पर वायरक्रेट से प्लेटफार्म बनाने हेतु रू0 27.27 लाख का आगणन तैयार किया गया जिसके सापेक्ष जिलाधिकारी द्वारा 10 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

 

विदित है कि विगत वर्ष माह अक्टूबर 2021 में हुई अत्याधिक वर्षा के कारण ग्राम चोपड़ा के तोक वचनढूंगा में पहाड़ी पर कुछ बडे-बडे बोल्डर गिर गये थे, जिसके नीचे ग्रामीणों के मकान होने के कारण क्षेत्र संवेदनशील बना हुआ है। साथ ही माह जुलाई 2022 में हुई वर्षा के कारण इस क्षेत्र में पुनः धंसाव एवं बोल्डरों के गिरने के कारण ग्रामीणों द्वारा दुघर्टना होने की आशंका व्यक्त की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *