अवैध असलहो की बरामदगी कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी राष्ट्रीय पर्व के दृष्टिगत अपने अपने क्षेत्र मे सर्तक दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन इत्यादि की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया था । उक्त आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष दिनेशपुर को दिनांक 13.08.2022 की रात्रि मे सूचना मिली कि लालपुरी का शिवा सिंह जिसके पास अवैध बन्दूक है और वह बन्दूक से लोगों को डराता धमकाता है मौका मिलने पर उस बन्दूक से जंगल में शिकार करने भी जाता है। वह आज बन्दूक लेकर पैदल पैदल डाम किनारे जीरो प्वाइंट से जंगल की तरफ जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

 

प्राप्त हुई। जिस पर दिनेशपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिवा सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी लालपुरी थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर को जीरो प्वाइंट से जंगल को जाने वाले रास्ते पर पकड़ लिया । जिसकी तलाशी से उसके पास से एक नाली बन्दूक 12 बोर तथा 02 जिंदा कारतूस 12 बोर व एक तंमचा 315 बोर मय 02 कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए। जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO-126/2022 धारा 3/25 रत्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  किसान की मौत के बाद जागा प्रशासन, रुद्रपुर डीएम कार्यालय में धरना, भूमि विवाद में जांच के आदेश।

नाम / पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
शिवा सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी लालपुरी थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 29 वर्ष

बरामदगी का विवरण
01- एक अदद तंमचा 315 बोर
02-02 अदद जिंदा कारतूस
03- एक अदद एक नाली बन्दक 12 बोर
04-02 जिंदा कारतूस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *