इनरव्हील क्लब ने प्राथमिक विद्यालय की कन्याओ को किया जागरूक।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर प्रधान सम्पादक 

जसपुर। इनरव्हील क्लब की महिलाओ ने राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय की छात्राओ को मासिक धर्म के बारे में उन्हे जागरूक किया तथा छात्राओ को सेनेट्री पेड वांटे। आज इनरव्हील क्लब के सदस्यो ने ममता अग्रवाल के नेतृत्व में बीआरसी प्रांगण में स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय की कक्षा छ, सात, आठ की छात्राओ को मासिक धर्म के बारे में जागरूक किया तथा मासिक धर्म के दौरान वह अपने आप को किस तरह से साफ रखे और सेनेट्री पेड का इस्तेमाल कैसे करें उसके बारे में छात्राओ को बताया वही क्लब की सदस्यो ने 43 छात्राओ को सेनेट्री पेड भी वांटे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष ममता अग्रवाल ने बताया कि इनरव्हील क्लब नगर व क्षेत्र में समय समय पर समाजिक कार्य एवं जनता को जागरूक करने में अपना सहयोग करता रहेगा। मौके पर ममता अग्रवाल, चारू अग्रवाल, मनीषा बंसल, शिवांगी अग्रवाल, प्राची, पूनम, सुरभि, सीमा, पायल, आरती, एवं शिक्षिका योजना, अनीता देवी, सलमा आदि मौजम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *