रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा पुछड़ी के ग्रामीण क्षेत्र मेंसांयकालीन स्कूल के शिक्षकों को किया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

सुरेंद्र सैनी –  संवादाता 

रामनगर – रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा पुछड़ी के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सांयकालीन स्कूलों के 5 शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया। राजस्व उपनिरीक्षक तारा घिलड़ियाल ने ज्योतिबा फुले एवं सावित्री बाई फुले स्कूल के शिक्षक अंजलि रावत, सुमित कुमार, कशिश अंसारी, आरजू व महक अंसारी को सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में श्री घिल्डियाल ने कहा कि इन स्थानीय नोजवानों ने जिस प्रकार विगत 10 माह में इन स्कूलों के माध्यम से रेता बजरी मजदूर परिवारों के साढ़े तीन सौ से अधिक बच्च्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा है वह अनुकरणीय है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

शिक्षक मण्डल संयोजक नवेन्दु मठपाल ने कहा कि इन स्कूलों के अधिकांश बच्च्चों का अब सरकारी स्कूलों में प्रवेश हो चुका है परंतु बच्च्चों की शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों के केंद्र के रूप में ये स्कूल संचालित होते रहेंगे।ग्राम प्रधान मो ताहिर ने स्कूलों के रखरखाव में पूर्ण सहयोग का वादा किया। इस मौके पर नन्दराम आर्य, सुभाष गोला, बालकृष्ण चन्द, कमला देवी, गुंजन देवी, रिंकी देवी, सावित्री देवी मोजूदरहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *