सुरेंद्र सैनी – संवादाता
रामनगर – प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में क्षेत्र में अभियान चलाया है। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान काटने की कार्रवाई की साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों को लोगों को बताया राज्य सरकार के सिंगल प्लास्टिक को बंद करने के निर्देश के बाद रामनगर में भी इस कड़ी में कार्य शुरू हो गया है। जिसको लेकर बीते दिनों अभियान को लेकर चर्चा की गयी| जिसके बाद सोमवार को रामनगर एसडीएम गौरव चटवाल, कोतवाल अरुण सैनी, सीओ बलजीत भाकुनी और ईओ महेंद्र यादव के नेतृत्व में बाजार में अभियान चलाया गया।
एसडीएम गौरव चटवाल ने बाजार में कई लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए कई लोग पाए गए।उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान काटने की कार्रवाई की गयी हैं।