विकास भवन परिसर में प्लास्टिक उन्मूलन एवं सफाई हेतु स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में स्वच्छ्ता अभियान चलाया.

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर  प्रधान संपादक

भीमताल/नैनीताल 15 सितम्बर, 2022 – विकास भवन परिसर में प्लास्टिक उन्मूलन एवं सफाई हेतु स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद को प्लास्टिक मुक्त कर स्वच्छ व साफ बनाना है जिस हेतु अधिकारी अपने-अपने विभागों की जनपद के अन्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक उत्सर्जित जैविक व अजैविक अपशिष्ट के निस्तारण हेतु कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को जानकारी दें।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. तिवारी ने ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों पर सर्वे कर सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में ग्रामीण वासियों को जानकारी दे व निस्तारण के प्रति सजग करें। इस दौरान एपीडी शिल्पी पंत के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
————————————————–
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *