उधम सिंह राठौर _प्रधान संपादक
जहां सरकार किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है वही SMAMयोजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले कृषि यंत्रों के लिए काश्तकारों को निराश होना पड़ रहा है काश्तकार विगत अप्रैल 2022 से कृषि यंत्रों के लिए स्थानीय स्तर पर सीएससी सेंटरोके माध्यम से कृषि यंत्रों का आवेदन किया है लेकिन पोर्टल ना खुलनेतथा पोर्टल में खंडवार लक्ष्य निर्धारित ना होने से काश्तकारों को मायूस होना पड़ा कृषि विभाग द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित किया गया कि 21 सितंबर को 12:00 बजे पोर्टल के माध्यम से कृषि यंत्रों का लक्ष्य दिया जाएगा।
जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों से काश्तकार सुबह से ही अपने नजदीकी CHC सेंटरो में अपने यंत्रों के लक्ष्यों को प्राप्ति के लिए पहुंचे लेकिन दोपहर विभागीय पोर्टल साइट www.agmachinery.nic.in साइड सिर्फ 10 मिनट के लिए ही खुली उसके पश्चात साइड बंद कर दी गई या लक्ष्य समाप्त होनादर्शाया गया जिससे दूरदराज क्षेत्रों से आए काश्तकारों को मायूस होकर शाम अंधेरे में वापस लौटना पड़ा।
जिससे काश्तकारों में सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की और अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय तथा कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा।


