सुरेंद्र सैनी_ संवाददाता
रामनगर _आज दिनांक 22 सितंबर 22 को उप निरीक्षक राजेश जोशी प्रभारी चौकी पीरु मदारा कांस्टेबल राजाराम कांस्टेबल प्रयाग के द्वारा सघन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त हरजाप सिंह पुत्र स्वर्गीय नसीब सिंह निवासी लालढांग बंदोबस्ती नंबर 16 मंदिर के पास पीरु मदारा रामनगर को कुल 8.50 किलो अवैध गांजे के साथ पकड़ा जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ आई आर नंबर 403/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम
1.उप निरीक्षक राजेश जोशी 2.कॉन्स्टेबल राजाराम
3.कॉन्स्टेबल प्रयाग कुमार










