पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरी दुल्हन गैंग, गैंग के 06 लोग गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर _प्रधान संपादक

दिनांक 26.09.2022 को थाना आईटीआई पर वादी मुकदमा अवतार सिंह उर्फ अतुल पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम हसलसार तहसील उदयपुर वाटी थाना गुढागौडजी जिला झुझुंन्नू राजस्थान ने थाना उपस्थित आकर एक किता तहरीर दाखिल की तहरीर में अंकित कराया कि वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 19/09/2022 को रिया पुत्री श्री प्रेम सिंह निवासी कुवरपुर गूलरभोज जिला उधमसिंहनगर के साथ श्रीमाधोपुर जिला सीकर राजस्थान मे शादी की थी। दिनांक 25.09.2022 को रिया यहां आ गयी तो वादी ने शादी कराने वाले पंकज से इस बारे मे पूछा तो पंकज ने बताया कि रिया का असली नाम सुहानी पुत्री चौखलाल है जो थाना आईटीआई काशीपुर जिला उधमसिंहनगर की रहने वाली है, रिया शादीशुदा है जिसके पति का नाम बाबू है रिया ने अपनी मां रेखा, सिमरन, राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू, अनूप तिवारी, पाल कौर प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर व अपने पति बाबू के मिलकर मेरे साथ अपनी नकली रिया नाम की आईडी बनाकर धोखाधडी की है। रिया व अन्य लोगो द्वारा वादी को बताया गया था कि रिया के माता पिता का बचपन में ही देहान्त हो गया था ,रिया काफी गरीब है इसके मां बाप नही है विवाह के सामान आदि लाने के बहाने वादी मुकदमा से कुल 165000/- (एक लाख पैसंठ हजार रूपये) ठग लिये। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 302/2022 धारा 417/420/468/471/120 बी आईपीसी बनाम सुहानी उर्फ रिया आदि पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

 

 

उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में शीघ्र खुलासे हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर तथा श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर महोदय के निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । आज दिनांक 27.09.2022 को सुरागरसी पता रसी कर हिम्मतपुर थाना आईटीआई क्षेत्र से अभियुक्त गण।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, ऋषिकेश व भगवानपुर में नकली उत्पाद जब्त।

 

1-सुहानी उर्फ रिया 2- रेखा पत्नी चोखेलाल 3-सिमरन उर्फ सुखविन्दर कौर 4-राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू 5-बाबू पुत्र जागन लाल 6-पंकज पुत्र बुद्ध सिंह को समय 14.55 बजे गिरफ्तार किया गया ।

 

अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि सुहानी पुत्री चोखेलाल ने सिमरन उर्फ सुखविन्दर कौर ,अपने पति बाबू पुत्र जागन लाल ,राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र सतनाम सिंह ,पंकज तिवारी ,प्रवीण कुमार ,पाल कौर के साथ मिलकर योजना बनाकर वादी मुकदमा के साथ धोखाधड़ी करने की नियत से फर्जी दस्तावेज बनाकर झूठी शादी रचाई तथा मौका मिलते ही सुहानी उर्फ रिया वादी के घर से कुछ जेवर व पचास हजार रूपये लेकर वापस काशीपुर भाग आयी । उक्त षड़यन्त्र में सुहानी की मां रेखा भी शामिल रही,किसी भी कानूनी पचड़े से बचने के लिए रेखा द्वारा अपने पति की तरफ से सुहानी की थाना आईटीआई अपनी लड़की की जानकारी होने पर भी झूठी गुमशुदगी दर्ज करायी । अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम पता-*

1-सुहानी उर्फ रिया पुत्री चोखेलाल निवासी हिम्मतपुर थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर

2-रेखा पत्नी चोखेलाल निवासी हिम्मतपुर थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर

3-सिमरन उर्फ सुखविन्दर कौर पुत्री सुरेन्द्र सिंह निवासी सरोवर नगर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर

4-राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतनाम सिंह निवासी बैराज कालोनी शक्तिनगर थाना बिजनौर उ0प्र0

5-बाबू पुत्र जागन लाल निवासी राजपुर शहेली गंज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहगर

6-पंकज पुत्र बुद्ध सिंह निवासी बैनखेड़ा थाना चुरखी जनपद जालौन उ0प्र0 हाल राधास्वामी बाग चौमू जनपद जयपुर राजस्थान ।

*फरार अभियुक्त गण का नाम पता -*
1-अनूप तिवारी पुत्र हरिशंकर निवासी जालौन उ0प्र0

2-प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर

3-पाल कौर पत्नी प्रेम सिंह निवासी गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *