उधमसिंहनगर पुलिस को मिली सफलता, देह व्यापार गिरोह का किया पर्दाफाश 03 महिलाओं सहित 01 युवक गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसैन – संवाददाता

 

 

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर महोदय के द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु ए. एच.टी. यू टीम को जनपद में चल रहे अनैतिक व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध उधमसिंह नगर व पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन महोदय के निर्देशन में निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऊधमसिंह नगर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

दिनांक 30/09/2022 को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी ए. एच.टी.यू. उधमसिंह नगर टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सिविल लाईन रुद्रपुर में स्थित यूनैक्स सैलून मसाज सैन्टर में छापे मारी की गई तो मसाज सेन्टर के owner सहित 02 युवक व 06 युवतियां अनैतिक कार्य करते हुए पाये गये। छापामारी के दौरान मौके से एक युवक मौका पाकर फरार हो गया। मौके से मसाज सेन्टर के कमरों व डस्टबिनों में काफी आपत्तिजनक सामग्री पाई गई तथा मसाज सेन्टर के कस्टमर इन्ट्री रजिस्टर में किसी कस्टमर का नाम अंकित नहीं पाया गया और न ही मसाज सेन्टर में कार्यरत युवतियों के कोई पुलिस सत्यापन व मसाज थैरेपिस्ट के डिप्लोमा तथा रजिस्ट्रेशन पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

 

 

चैकिंग के दौरान तीन युवतियों द्वारा बताया गया कि वह काफी गरीब व बेसहारा है। जिस कारण पैसों के लिए मसाज सेन्टर में काम कर रही है। मसाज स्पा सेन्टर की owner द्वारा उन्हें कोई सैलरी नहीं दी जाती है जबरदस्ती कस्टमरों के साथ अनैतिक कार्य कर पैसे कमाने हेतू कहा जाता है। मना करने पर मसाज सेन्टर से निकाल देने की धमकी दी जाती है। जिनमें से एक युवती ने खुद को फरीदाबाद हरियाणा का निवासी व माता पिता की मृत्यु होना दूसरी व तीसरी युवती द्वारा काफी गरीब व खुद को दक्षिण दिल्ली व नेपाल का होना बताया गया। उक्त युवतियों की मजबूरी का फायदा उठाकर मसाज सेन्टर की owner व अन्य अभियुक्तों द्वारा उक्त युवतियों को नेपाल, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा से लाकर मसाज सेन्टर की आड में अनैतिक कार्य करते पाये जाने पर मसाज सेन्टर की owner सहित कुल चार युवक युवतियों को गिरफ्तार किया जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में एफ0आई0आर0 नम्बर 643/2022 धारा 370 भादवि व धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 1956 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

 

बरामद माल

04 मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के ।
01 ए.टी.एम कार्ड,
02 पेन कार्ड,
02 आधार कार्ड
कुल नकद 4,600 रुपये
अन्य अनैतिक व्यापार में प्रयुक्त आपत्तिजनक सामग्री ।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

 

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *